एमपी भूलेख नक्शा डाउनलोड @ mp.bhulekh.gov.in free/Paid

हेलो मेरे प्यारे, दोस्तों क्या आप भी free में अपने राज्य एमपी भूलेख नक्शा को देखना या फिर पीडीऍफ़ के रूप में डाउनलोड करना चाहते है, तो आप बिलकुल सही पोस्ट को पढ़ रहें हो, क्यों की यहां पर …

मेने मध्यप्रदेश में आप जमीन का नक्शा ऑनलाइन प्राप्त करने के लिए आप कैसे MP Bhulekh पोर्टल द्वारा Free और Paid दोनो नक्शे कैसे देख सकते है। इसकी जानकारी आपको विस्तार दी गयी है। बस आप इस पोस्ट को केवल 5 मिनट समय दीजिये।

एमपी भूलेख नक्शा डाउनलोड करने के लिए आपको कुछ आवश्यक जानकारी

एमपी भूलेख नक्शा डाउनलोड करने के लिए आपके पास कुछ आवश्यक जानकारी होना बहुत ही जरूरी है, जो इस प्रकार से है:

  • इंटरनेट कनेक्शन: आपके पास इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए क्यों की आप MP Bhulekh पोर्टल को ओपन करने के लिए चाहिए।
  • स्मार्ट डिवाइस: भूमि का नक्शा डाउनलोड करने के लिए आपके पास कोई भी एक स्मार्ट डिवाइस जैसे की मोबाइल फोन या कंप्यूटर होना चाहिए।
  • नक्शा निकालने के लिए जानकारी: आपको अपनी जमीन का नक्शा निकालने के लिए आपको उस स्थान की जानकारी जैसे कि जिला, तहसील, और गांव का नाम होनी चाहिए।
  • खसरा नंबर या भूखंड संख्या: जमीन का सटीक नक्शा प्राप्त करने के लिए खसरा नंबर या भूखंड संख्या का होना ज़रूरी है।
  • MP Bhulekh ऑफिसियल पोर्टल: आपके पास आधिकारिक MP Bhulekh पोर्टल (http://mpbhulekh.gov.in) का होना चाहिए।
  • प्रिंटिंग मशीन: अगर आपको हार्ड कॉपी चाहिए तो नक्शा डाउनलोड करने के लिए आपके पास प्रिंट मशीन भी होना बहुत ही जरूरी।

डाउनलोड एमपी भूलेख नक्शा / mp.bhulekh.gov.in Naksha Download

अगर आप अपनी जमीन का नक्शा देखना या फिर डाउनलोड करना चाहते है, तो आप दो तरके (Free और Paid) से आसानी से देख सकते है, इस के लिए आप निचे दी गयी स्टेप को फॉलो करें:

पहला तरीका :- फ्री में ऐसे देखे – mp.bhulekh.gov.in Free Naksha Download

  • ऑफिसियल पोर्टल पर जाएं: MP Bhulekh के अधिकृत पोर्टल mpbhulekh.gov.in पर जाएं।
  • सर्विस चुनें: अब होम पेज पर अनेक सर्विस में से भू-भाग नक्शा (Land Parcel Map) पर क्लिक करें।
डाउनलोड एमपी भूलेख नक्शा
Image Source: mpbhulekh.gov.in

  • साधारण प्रतिलिपि चुनें: साधारण प्रतिलिपि के लिए “Yes” बटन पर क्लिक करें।
डाउनलोड एमपी भूलेख नक्शा

  • अपनी जानकारी दर्ज करे: अब अपनी जमीन के अनुसार आप अपना जिला, तहसील, और गांव चुनें।
एमपी भूलेख नक्शा डाउनलोड

  • कॅप्टचा दर्ज करें: पूछी गई जानकारी दर्ज करने के बाद कॅप्टचा कोड दर्ज करें और “नक्शा देखे” बटन पर क्लिक करें।
  • नक्शा देखें: अब आप अपनी जानकारी चुनने के अनुसार आप के सामने आपकी स्मार्ट डिवाइस की स्क्रीन पर नक्शा आ जाएगा, जिसमें भूमि प्रकार के आधार पर जानकारी मिलेगी।
एमपी भूलेख नक्शा डाउनलोड

अगर आप को Paid में अपनी मध्य प्रदेश राज्य की जमीन का भू नक्शा देखने चाहते है, तो आप नीचे दी गयी प्रक्रिया को अपनाए:

  • इस दिए गए लिंक geoportal.mp.gov.in/khasraservice/uLogin.aspx पर जाएं।
  • अगर आप नए यूजर है, तो आपको Sign Up करना होगा, अगर आप पुराने यूजर हैं तो आप अपने अकाउंट को Login करें।
मध्यप्रदेश भूलेख नक्शा Paid में ऐसे निकाले

  • अब आप अपनी जानकारी जैसे की अपना जिला, तहसील, और गांव चुनें, फिर Purpose दर्ज करें।
  • अब आपको T&C पर टिक करें और “Proceed to Payment” बटन पर क्लिक करें।
  • पेमेंट करने के बाद आप प्रमाणित Paid भू नक्शा डाउनलोड कर सकते हैं।
मध्यप्रदेश भूलेख नक्शा Paid में ऐसे निकाले

अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके पीडीऍफ़ डाउनलोड करें

मध्यप्रदेश के वे जिले जिनका ऑनलाइन भू-नक्शा उपलब्ध है

जिला (Hindi)District (English)
आगर मालवाAgar Malwa
अलीराजपुरAlirajpur
अनूपपुरAnuppur
अशोकनगरAshoknagar
बालाघाटBalaghat
बड़वानीBarwani
बैतूलBetul
भिण्‍डBhind
भोपालBhopal
बुरहानपुरBurhanpur
छतरपुरChhatarpur
छिंदवाड़ाChhindwara
दमोहDamoh
दतियाDatia
देवासDewas
धारDhar
डिंडौरीDindori
गुनाGuna
ग्वालियरGwalior
हरदाHarda
होशंगाबादHoshangabad
इंदौरIndore
जबलपुरJabalpur
झाबुआJhabua
कटनीKatni
खण्‍डवाKhandwa
खरगौनKhargone
मंडलाMandla
मंदसौरMandsaur
मुरैनाMorena
नरसिंहपुरNarsinghpur
नीमचNeemuch
निवाड़ीNiwari
पन्नाPanna
रायसेनRaisen
राजगढ़Rajgarh
रतलामRatlam
रीवाRewa
सागरSagar
सतनाSatna
सीहोरSehore
सिवनीSeoni
शहडोलShahdol
शाजापुरShajapur
श्योपुरSheopur
शिवपुरीShivpuri
सीधीSidhi
सिंगरौलीSingrauli
टीकमगढ़Tikamgarh
उज्जैनUjjain
उमरियाUmaria
विदिशाVidisha

तो दोस्तों, आज की इस एमपी भूलेख नक्शा डाउनलोड पोस्ट में हमने अपनी जमीन का ऑनलाइन Free और Paid की बहुत ही आसानी से जानकारी दी गई जो आपके समज में आ गयी होगी, अगर आपको फिर किसी प्रकार की कोई समस्या है, तो आप हमे कमेंट करे या फिर ऑफिसियल वेबसाइट को जरूर विजिट करें।

लोग यह भी पूछते हैं

प्रश्न 1: मध्यप्रदेश में अपने नाम की जमीन कैसे देखें?
प्रश्न 2: अपने गांव की जमीन का नक्शा कैसे देखें mp?
प्रश्न 3: मोबाइल से खेत का नक्शा कैसे देखें?
प्रश्न 4: भू-नक्शा कैसे देखें?

Leave a Comment