खसरा खतौनी नाम अनुसार ऑनलाइन @ mp.bhulekh.gov.in free

अगर आप मध्य प्रदेश राज्य से है, और आप भूमि से संबधित सभी सेवाओ को यानि भूलेख, खसरा खतौनी नाम अनुसार ऑनलाइन देखना चाहते है। तो आप फ्री में MP Bhulekh की ऑफिसियल वेबसाइट mpbhulekh.gov.in के माध्यम से घर बैठे अपने मोबाइल फोन से डाउनलोड करके आसानी से देख सकते है।

आज की इस पोस्ट में हम आपको Mobile फ़ोन से मध्यप्रदेश में खसरा खतौनी नाम अनुसार देखने के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले है, इसलिए आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े क्यों की यहां पर बहुत ही आसान भाषा में जानकारी दी गयी है।

mpbhulekh.gov.in free के बारे में जानकारी

पोर्टल का नामMP Bhulekh Land Records, Khasra Khatauni
किस ने लांच कियामध्यप्रदेश सरकार
लाभार्थीमध्यप्रदेश के नागरिक
आधिकारिक वेबसाइटhttps://mpbhulekh.gov.in/

खसरा खतौनी नाम अनुसार MP देखने के लिए क्या क्या जरूरी होना चाहिए?

मध्यप्रदेश में खसरा-खतौनी नाम अनुसार देखने के लिए आपके पास कुछ महत्वपूर्ण और पर्सनल जानकारी होना बहुत ही जरूरी है, जो की इस प्रकार से है:

  • सबसे पहले आपके पास ऑफिसियल वेबसाइट का होना बहुत ही जरूरी है।
  • ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करने के लिए इंटनेट के साथ एक स्मार्ट डिवाइस जैसे की मोबाइल / फ़ोन / कंप्यूटर / लैपटॉप आदि।
  • नाम अनुसार खसरा खतौनी देखने के लिए आपके पास भू-भाग यूनिक आईडी, खाताधारक का नाम के साथ साथ अपना जिला, तहसील और गांव आदि
  • इन के आलावा आपके पास भू-स्वामी और खसरा/प्लॉट संख्या का होना भी बहुत ही जरूरी है।

अगर आप के पास उपरोक्त बताई गयी सभी जानकारी है , तो आप बहुत ही आसानी से अपनी जमीन की खसरा खतौनी नाम अनुसार देख सकते है।

खसरा खतौनी नाम अनुसार ऑनलाइन

मोबाइल पर खसरा खतौनी कैसे देखें mp? @ mp.bhulekh.gov.in free

मोबाइल पर खसरा खतौनी (भू अभिलेख प्रतिलिपि) नाम अनुसार खोजने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें:

  • स्टेप 1: ऑफिसियल पोर्टल पर जाएं:
  • सबसे पहले आप mpbhulekh.gov.in पर जाएं
  • स्टेप 2: भू-अभिलेख सर्विस:
  • Services के पेज में “भू-अभिलेख (Bhu-Abhilekh)” चुनें।
मोबाइल पर खसरा खतौनी

  • स्टेप 3: साधारण प्रतिलिपि:
  • साधारण प्रतिलिपि के लिए आप “Yes” बटन को चुनें।
खसरा खतौनी नाम अनुसार ऑनलाइन

  • स्टेप 4: भूखंड विवरण दर्ज करें:
  • भू-भाग यूनिक आईडी, खाताधारक का नाम, ULPIN संख्या
मोबाइल पर खसरा खतौनी

  • इसके बाद आप अपनी जानकारी यानि की जिला, तहसील और गाँव को चुने।
खसरा खतौनी नाम अनुसार ऑनलाइन
  • इसके बाद आप “Plot No (भू-स्वामी )” के विकल्प को चुनें।
खसरा खतौनी नाम अनुसार ऑनलाइन

  • इसके बाद “Plot No.” के विकल्प का चयन करें।
  • स्टेप 5: कैप्चा दर्ज करें:
  • अब “View Details” (विवरण देखें) बटन पर क्लिक करें।
  • स्टेप 6: View Khatauni पर क्लिक करें:
  • पेज के दाहिनी तरफ स्लाइड करें और “View Khatauni” के नीचे दिए गए “Eye” आइकॉन पर क्लिक करें।
MP Bhulekh

अब आपके मोबाइल या कंप्यूटर की स्क्रेन पर अपने नाम की जमीन का खसरा नक़ल विवरण आ जाएगा, अगर आप चाहें तो इसे डाउनलोड करके प्रिंट भी कर सकते हैं।

मध्यप्रदेश खसरा खतौनी

Important Links

> MP Bhulekh Portal पर Online रिपोर्ट्स कैसे देखें?> Homepage
> एमपी भूलेख नक्शा डाउनलोड करें> भूमिस्वामी MP Bhulekh ekyc
> MP Bhulekh Login & Registration कैसे करें

कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

प्रश्न1: एमपी में जमीन के मालिक का नाम कैसे पता करें?
प्रश्न2: क्या मध्यप्रदेश भूलेख पोर्टल पर नाम के जरिए खसरा / खतौनी को सर्च कर सकते हैं?
प्रश्न3: क्या खसरा खतौनी की जानकारी मुफ्त में मिलती है?
प्रश्न4: नाम के बिना खसरा नंबर से कैसे खोजें?

Leave a Comment